खदान धंसी, जिंदगी दबीः चित्रकूट में आधी रात को हादसा, तीन मजदूर घायल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 24, 2025

खदान धंसी, जिंदगी दबीः चित्रकूट में आधी रात को हादसा, तीन मजदूर घायल

अचानक धंसी जमीन, मशीनें चूर  

मजदूरों के पास नही सेफ्टी किट

तीन सदस्यी कमेटी गठित

भरतकूप/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भरतकूप थाना क्षेत्र के कोरारी गांव में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसने फिर एक बार खनन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गाटा संख्या 1078 के खंड संख्या 37 में स्थित एमपी जायसवाल के पट्टे वाली पत्थर खदान अचानक धंस गई, जिससे ठीक बगल में खंड 38 पर कार्यरत तीन मजदूर हादसे की चपेट में आ गए। हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि मौके पर खड़ी कई

खदान के पास चूर हुई मशीन

भारी मशीनें भी मलबे के नीचे दब गईं। ज्ञात है कि यह हादसा रात करीब 11 बजे उस वक्त हुआ जब मजदूर अपने रोजाना के काम में व्यस्त थे। अचानक खदान का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे वहाँ मौजूद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। जिन मजदूरों को चोट आई वे पत्थरों और मिट्टी के ढेर में दब गए। साथियों ने
खदान में क्षतिग्रस्त ट्रक

साहसिक प्रयास करते हुए उन्हें किसी तरह बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल पहुँचाया गया। घटना की सूचना पर भरतकूप थाना पुलिस व खनिज अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। घायलों की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया व खदान में अस्थायी रूप से
पहाड गिरने से क्षतिग्रस्त स्थल

काम रुकवा दिया गया है। यह हादसा सिर्फ एक तकनीकी चूक नहीं, बल्कि स्पष्ट चेतावनी है कि जमीन की सहनशीलता भी सीमित है। और जब इंसानी लालच उसकी सीमा लांघता है- तब पत्थर भी इंसाफ मांगते हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages