डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में शानवी इवेंट्स मिस्टर, मिस एंड मिसेज राइजिंग स्टार प्रतियोगिता का करेगी आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 9, 2025

डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में शानवी इवेंट्स मिस्टर, मिस एंड मिसेज राइजिंग स्टार प्रतियोगिता का करेगी आयोजन

देवेश प्रताप सिंह

राठौर वरिष्ठ पत्रकार 

उत्तर प्रदेश, झाँसी। शानवी इवेंट्स के तत्वाधान में मिस्टर, मिस एंड मिसेज राइजिंग स्टार का बुंदेलखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रमोद पैट्रोल पंप के पास स्थित इबीजा दा लग्जरी नाइट क्लब में 4 मई को आयोजित किया जायेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक राधा राजपूत एवं शिवम वर्मा ने बताया इस प्रतियोगिता में मॉडलिंग, सिंगिंग, डांसिंग और रैपिंग में चयनित हुए प्रतियोगियों का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के पूर्व वाइल्ड कार्ड एंट्री वाले प्रतियोगियों को भी सम्मिलित किया जाएगा जिसके लिए चार अलग-अलग स्थानों ललितपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, उरई में ऑडिशन किये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी के रूप में साक्षी श्रीवास सम्मिलित रहेंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० संदीप ने कहा


शानवी इवेंट्स युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अवसर प्रदान करने का कार्य कर रहा है। कई बार युवा सही मंच न मिल पाने के कारण अपनी योग्यता का प्रदर्शन नहीं कर पाते, हमारा संगठन कई इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के साथ मिलकर युवाओं को मंच प्रदान कर रहा है। 4 मई को यह कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है पूर्व में सेमीफाइनल में जीते युवक व युवतियां ग्रैंड फिनाले में भाग लेने जा रहे हैं। यही युवा आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे हमारे संगठन का उद्देश्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार तरासने का कार्य करें। इस अवसर पर शिवानी द्विवेदी, नैंसी सोनी, प्रिंसी राजपूत ,राधा राजपूत, मनु सिंह, अर्पिता कनौजिया, आकाश सेन, शुभम वर्मा के साथ संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, राजू सेन, सुशांत गेड़ा, दीक्षा साहू, नैंसी नामदेव, भावना रजक आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages