ट्रक में 19 भैसें व 30 छोटे मवेशी भरकर सहडोल से आ रहे थे युवक
बांदा, के एस दुबे । कालिंजर थाना क्षेत्र के चौगलिया के पास चेकिंग दौरान पुलिस ने 49 मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ लिया। मौके से तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि यह सभी मवेशी काटने के लिए ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई की है। जनपद में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के तहत एएसपी शिवराज व सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी के निकट पर्यवेक्षण में शनिवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन अभियुक्त एक ट्रक में क्रूरतापूर्वक पशुओं को लादकर कोतमा शहडोल (मप्र) से
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त और पीछे खड़ा पकड़ा गया ट्रक। |
आ रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को रोक लिया और चेकिंग की। चेकिंग के दौरान ट्रक में मवेशी भरे मिले। पकडे़ गए अभियुक्तों ने अपना नाम चिंटू वर्मा पुत्र सुखदेव निवासी टिकुरिया टोला थाना कुलगवां जनपद सतना मध्य प्रदेश और मोहम्मद इब्राहिम पुत्र खलील निवासी केसवाही थाना बुढ़ार जनपद शहडोल मध्य प्रदेश और सत्यप्रकाश यादव पुत्र ओमप्रकाश निवासी झीकबीजीरी थाना जैतपुर जनपद शहडोल मध्य प्रदेश बताया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कालिंजर दीपेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक रामरक्षा सिंह, कांस्टेबल शारदा प्रसाद, कांस्टेबल राहुल राठौर शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment