बृजेन्द्र कुमार कश्यप बने विजेता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 24, 2025

बृजेन्द्र कुमार कश्यप बने विजेता

 शतरंज प्रतियोगिता

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

झाँसी - बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में शिक्षकों के मध्य कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी मैचों में प्रतिभागियों के बीच रोमांचक तरीके से कड़ी प्रतिस्पर्धा रही और प्रतिभागियों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की। कैरम के पहले सेमीफाइनल में इं बृजेन्द्र कुमार कश्यप ने इं राजेश वर्मा को एवं दूसरे सेमीफाइनल में डॉ सत्येन्द्र उपाध्याय ने इंद्रेश ख़ेवरिआ को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।अंत में इं बृजेन्द्र कुमार कश्यप विजेता और डॉ सत्येन्द्र उपाध्याय उपविजेता बने। 


शतरंज के पहले सेमीफाइनल में इंद्रेश ख़ेवरिआ ने डॉ नौशाद अतहर सिद्दीकी को एवं दूसरे सेमीफाइनल में इं रजत कुशवाहा ने इं शशिकांत वर्मा को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।फाइनल में दोनों प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिससे मैच रोमांचक हो गया एवं अंत में इं रजत कुशवाहा विजेता और इंद्रेश ख़ेवरिआ उपविजेता बने। इससे पहले प्रो डीके भट्ट एवं प्रो एम एम सिंह ने सभी का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। खेल समन्वयक डॉ सत्येन्द्र उपाध्याय ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस दौरान डॉ जितेंद्र वर्मा, डॉ विशाल आर्य, डॉ शशिकांत वर्मा, इं लाखन सिंह, इं राजेश वर्मा, इं विजय वर्मा, डॉ सुरजीत रायकवार, इं अनुराग गुप्ता, इं प्रियंका पांडे, डॉ शुभांगी निगम, डॉ जाकिर अली, डॉ सादिक खान, डॉ अनुपम व्यास, इं महेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सोलंकी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages