यूपी बोर्ड परीक्षा में जनपद के श्रेर्यांश ने मारी बाज़ी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 25, 2025

यूपी बोर्ड परीक्षा में जनपद के श्रेर्यांश ने मारी बाज़ी

हाईस्कूल में प्रदेश में हासिल किया 9 वां स्थान

फतेहपुर, मो. शमशाद । माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के परिणाम आते ही जनपद के विद्यालयों में विद्यार्थियों की धूम दिखाई दी। यूपी बोर्ड की ओर से शुक्रवार दोपहर साढे़ बारह बजे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। परिणाम देखकर मेधावी छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। छात्र छात्राओं ने विद्यालय पहुंचकर अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं विद्यालय भी बेहतर परिणाम को लेकर बेहद उत्साहित नज़र आये। जनपद के हुसैनगंज के जनक दुलारी इंटर कालेज के छात्र श्रयांश ने हाईस्कूल में 600 में से 579 अंक प्राप्त किए। श्रेयांश 96.5 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में नवां स्थान हासिल कर जनपद एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं शहर के विद्यालय जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज राधानगर में अध्यक्ष शिवपाल पांडेय द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं का मुंह मीठा कराकर बधाई दी। इंटरमीडिएट में विद्यालय की छात्रा प्राची सिंह ने 93.4 प्रतिशत हासिल किए। वहीं

बाल मंदिर व जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज में छात्रों का मुंह मीठा कराते प्रबंधक।

हाईस्कूल में विद्यालय की छात्रा अनुप्रिया सिंह 95.5 छठवां व पूजा 95 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में नौवा स्थान हासिल किया। प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष योगेश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष प्रशांत दीक्षित, प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं सरस्वती बाल मदिर इंटर कालेज रघुवंशपुरम में प्रबंधक राकेश त्रिवेदी द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर व माल्यार्पण कर उन्हें अच्छे अंक हासिल करने पर सम्मानित किया। इस मौके पर मोहित शुक्ला समेत विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। राधानगर स्थित सुंदरमति बालिका इंटर कालेज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में नंदनी द्विवेदी 91 प्रतिशत, रोशनी मौर्या 89 प्रतिशत, शिवानी देवी 87 प्रतिशत, हर्षल विश्वकर्मा 89 प्रतिशत, भूपेंद्र 88 प्रतिशत, हर्ष कुमार 90 प्रतिशत, दीपक पांडेय 87 प्रतिशत, विद्यालय प्रबंधक अशोक कुमार मौर्य व प्रधानचार्य राम गोपाल गुप्ता द्वारा मेधावियों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसी तरह रामलखन आदर्श विद्या निकेतन गर्ल्स इंटर कालेज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रबंधक रामलखन व प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराया गया। वहीं सांई सिटी मांटेसरी माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधक पवन कुमार सिंह द्वारा बेहतर अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

नेत्रहीन सीमा को उपहार देते जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी।

नेत्रहीन सीमा ने रचा इतिहास

फतेहपुर। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का आज परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें कई छात्रों ने जहां अच्छा प्रदर्शन किया वहीं पीसीपी इंटर कालेज हुसैनगंज में हाईस्कूल की नेत्रहीन दिव्यांग छात्रा सीमा पाल पुत्री लाल बहादुर पाल निवासी महेशपुर ने 78.81 प्रतिशत अंक हासिल इतिहास रच दिया। इसकी चर्चा दिन भर जिले में होती रही। जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी ने एलिम्को के द्वारा दिव्यांग नेत्रहीन छात्रा को स्मार्ट फोन दिलाया साथ ही हुसैनगंज सीएचसी के अधीक्षक के साथ मिलकर नेत्रहीन छात्रा का स्वागत किया। साथ ही लोहारी ने कहा कि नेत्रहीन छात्रा ने हाईस्कूल की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर इतिहास रचा है। इस छात्रा को भविष्य में यदि किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी तो वह हमेशा उसके साथ खड़े रहेंगे। छात्रा ने सभी का आभार जताया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages