जसपुरा, के एस दुबे । ब्लाक जसपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरजिता में ज्वारा विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में अचली भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सत्ती दाई तालाब में ज्वारा खोटे गए।कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धा और आस्था से हुई, जिसमें ग्राम प्रधान शिवदर्शन प्रजापति, रामदास कुशवाहा (पुजारी), रामप्रताप यादव, मानसिंह, राजू परिहार, जगरूप प्रजापति, दैनिक प्रजापति, चंद्रकिशोर, विनोद प्रजापति, मुलायम यादव, चुन्नू कुशवाहा, जमुना बोस और अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने अपनी आस्थाओं और विश्वास
![]() |
| देवी गीत सुनाते ग्रामीण। |
के साथ ज्वारा खोटकर नवरात्रि के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना की और समाजिक एकता का प्रतीक बने।कार्यक्रम के दौरान सत्ती दाई तालाब का वातावरण भक्तिमय और धार्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत था। सभी उपस्थित ग्रामवासियों ने इस धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया और आगामी नवरात्रि में और भी ज्यादा श्रद्धा से भाग लेने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम ने ग्राम पंचायत नरजिता में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव को एक नई दिशा दी, जहां लोग अपने आस्थाओं के साथ एकजुट होकर धार्मिक आयोजन में शामिल हुए।


No comments:
Post a Comment