चिकनपॉक्स से बचाव के लिए बच्चों को बांटी होम्योपैथिक दवा
फतेहपुर, मो. शमशाद । विश्व पृथ्वी दिवस पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने जल संरक्षण जागरूकता अभियान व प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत तीन सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान, चिकनपॉक्स बचाव महाभियान, हीट वेव बचाव, नशामुक्ति अभियान मां आरडी पब्लिक स्कूल चखेड़ी एवं श्री मन्ना लाल दीक्षित इंटर कॉलेज कोराई में चलाया। डॉ अनुराग द्वारा सभी बालक बालिकाओं व अध्यापकों को बताया गया कि भारत में सबसे अधिक टीबी रोगी हैं। टीबी आमतौर से फेफड़ों में होती है व शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है। सभी बच्चों को टीबी के प्रमुख लक्षण व किन किन लोगों को टीबी होने की अधिक संभावना होती है बताया गया। साथ ही टीबी रोगियों के गोद लेने के लिए बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को निक्षय मित्र बनने हेतु निवेदन किया। डॉ अनुराग ने जल संरक्षण अभियान के तहत बताया कि पूरी दुनिया में पीने का पानी सिर्फ एक
![]() |
| जल संरक्षण हेतु निवेदन पत्रक वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन। |
प्रतिशत है। जिसका एक चौथाई ही भारत के पास है। जिसे बचाने के लिए वाटर बेल लगाने, अनावश्यक जल व्यर्थ न बहाने, आरओ से व्यर्थ निकलने वाले पानी को एकत्र कर गृहकार्य में लेने हेतु जागरूक किया। हीट वेव से बचाव हेतु दोपहर में निकलने से बचने, सिर में कपड़ा या टोपी लगाने, पानी खूब पीने, खाली पेट न रहने की सलाह दी। नशे से संबंधित वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी। डॉ अनुराग ने माँ आरडी पब्लिक स्कूल के 350 व श्री मन्ना लाल दीक्षित इंटर कॉलेज कोराई के 100 कुल 450 बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि प्रदान की। अंत में सभी बच्चों व अध्यापकों को विश्व पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी का संरक्षण करने, टीबी मुक्त भारत के लिए, जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई। सभी बच्चे व अध्यापक टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर मां आरडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्रवण मिश्र, प्रधानाचार्या अनामिका मिश्रा, कोराई के प्रधानाचार्य रामनरेश, अध्यापक सुमित शुक्ल, वंदना तिवारी, विवेक मौर्य, नीतू, धनंजय कुमार, वेदनारायन बाजपेयी, शिवप्रताप सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ व प्रमुख सहयोगी सुरेश कुमार श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment