बुंदेलखंड आसमा फाउंडेशन ने आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित किया वितरण कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । बुंदेलखंड आसमा फाउंडेशन द्वारा जनपद में चलाए जा रहे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत शास्त्री नगर गुलाब बाग स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 50 गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के लिए संतुलित आहार की टोकरी का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस दौरान डॉ. नसीम खान ने नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया। आंगनबाड़ी केंद्र गुलालबाब में बुंदेलखंड आसमा फाउंडेशन द्वारा जिन गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों के लिए नि:शुल्क संतुलित आहार टोकरी का वितरण किया गया उसमें श्रीधान्या मिलेट्स, कोदो, रागी, कुटकी, काकुन, सांवा, मूंगफली, भुने चने, नेचुरल शहद, कठिया गेंहू का दलिया के पैकेट शामिल रहे। ज्ञात रहे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पोषण जागरुकता एवं सशक्तीकरण
![]() |
| धात्री महिलाओं काे पोषाहार टोकरी देते सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य। |
को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह पहले मिशन 2.0 का हिस्सा है जो सामुदायिक सहभागिता एवं प्रक्रिया को सृदृढ बनाने, समुदाय व सशक्तीकरण को बढ़ावा देने पर आधारित है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, नरैनी सिटी हास्पिटल के डॉ. नसीम खान, फाउंडेशन की अध्यक्ष आसमा खातून, निहाल अहमद, बुंदेलखंड नेचुरल के डायरेक्टर एमएसए वकार, फार्म मैनेजर शरीफ बक्श, बुंदेलखंड जैविक कृषि फार्म के डायरेक्टर मो. असलम खान, आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता ऊषा सिंह के अलावा बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं आदि मौजूद रही।


No comments:
Post a Comment