राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर पीठासीन अधिकारी ने आयोजित की बैठक
बांदा, के एस दुबे । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन पर आगामी 10 मई दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को दृष्टिगत रखते हुए मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित वादों के अधिक से अधिक निस्तारण कराए जाने के लिए पीठासीन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें वादों के निस्तारण के संबंध में चर्चा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को दृष्टिगत रखते हुए मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने के लिए मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी संजीव
![]() |
| मोटर दुर्घटना वादों पर चर्चा के लिए बैठक करते पीठासीन अधिकारी। |
कुमार सिंह द्वारा बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण के लिए चिन्हित किए गए 25 वादों की पत्रावलियों पर विचार करते हुए अधिवक्ताओं व पक्षकारों के साथ सुलह के आधार पर वादों के निस्तारण के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्रीपाल सिंह, याशमीन खान, राजीव चौधरी, कामता निगम, मनोज कुमार त्रिपाठी, रामेंद्र तिवारी, राजीव चतुर्वेदी, अतुल कुमार शुक्ला, एडीजीसी के साथ राशिद अहमद डीईओ, अशोक कुमार शुक्ला एवं लवकुश समेत अधिवक्ता व प्रतिनिधि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment