उनयन संस्कार के साथ निकलेगी शोभा यात्रा
बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । अमौली कस्बे में भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव अक्षय तृतीया के दिन 30 अप्रैल को श्री परशुरामेश्वर मंदिर कौह में बड़े धूमधाम एवं हर्षाल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक पूर्व विधायक एवं परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम संगीत मय सुंदरकांड के साथ
![]() |
| बैठक को संबोधित करते पूर्व विधायक आदित्य पाण्डेय। |
प्रातः 8.30 बजे से प्रारंभ होगा। गायत्री परिवार द्वारा उपनयन संस्कार एक बजे से दो बजे तक संपन्न होगा। शोभा यात्रा वाहनों द्वारा बस स्टॉप जहानाबाद से अमौली होते हुए कारण कार्यक्रम स्थल तक प्रातः ग्यारह बजे संपन्न होगी तत्पश्चात विशाल जनसभा, विशाल भंडारा एवं पूजन शाम तीन बजे से रात नौ बजे तक संपन्न होगा।


No comments:
Post a Comment