दबंगई दिखाते हुए गिराई दीवारें, मुकदमों में फंसाने की धमकी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 29, 2025

दबंगई दिखाते हुए गिराई दीवारें, मुकदमों में फंसाने की धमकी

पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग

बांदा, के एस दुबे । जबरन बाउंड्री गिरा देने का विरोध करने पर दबंगों ने फर्जी मुकदमों में फंसा देने की धमकी दी। पीड़ित परिवार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और प्रार्थना पत्र दिया। पीड़ितों का कहना है कि दबंग ने उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। शहर के बिजलीखेड़ा मोहल्ला निवासी मालती पत्नी रामशरण साहू ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि 28 जनवरी 2022 को मवई बुजुर्ग में सह खातेदार से जमीन खरीदी थी। 8 मार्च 2022 को भूमि

एसपी से शिकायत करने आई मालती व अन्य।

खातेदार विक्रेता से भी कुछ जमीन खरीदी गईथी। यह जमीनें अभिलेखों में उसके नाम दर्ज हैं। क्रय किए गए नंबर आपस में मिले हुए हैं। इस जमीन पर करीब 8 फीट ऊंचाई की बाउंड्रीवाल बनाकर एक पूर्वी रास्ते में व एक दक्षिण रास्ततेमें गेट लगा दिया गया था। लेकिन 26 अप्रैल की रात में आधा दर्जन से ज्यादा लोग पहुंचे और दीवार ध्वस्त करते हुए दोनो गेट तोड़ दिए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दबंगों ने फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages