ग्रामीण प्रतिभाओं को संवारता व्यक्तित्व विकास शिविरः बच्चों को आत्मनिर्भर व संस्कारी बनाने की पहल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 23, 2025

ग्रामीण प्रतिभाओं को संवारता व्यक्तित्व विकास शिविरः बच्चों को आत्मनिर्भर व संस्कारी बनाने की पहल

विजया रहाटकर ने किया शिविर का अवलोकन,

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शिक्षा का उद्देश्य केवल प्रमाणपत्र अर्जन नहीं, बल्कि ऐसा निर्माण होना चाहिए जो बच्चों को जीवन की चुनौतीपूर्ण राहों में आत्मनिर्भर और सुसंस्कारी बना सके। इसी उद्देश्य को लेकर दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा चित्रकूट स्थित गुरुकुल संकुल में 15 दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया है, जो 3 मई तक चलेगा। यह शिविर सुरेन्द्रपाल ग्रामोदय विद्यालय के शैक्षणिक परिसर में ग्रामीण अंचल के 9 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को केंद्र में रखकर संचालित किया जा रहा है। बुधवार को शिविर का अवलोकन करने राष्ट्रीय महिला

नानजी का चरण वंदन करती महिला आयोग अध्यक्ष

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर पहुंचीं। उन्होंने शिविर में बच्चों की कक्षाओं और कलाओं का अवलोकन किया, हारमोनियम वादन के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। अपने चित्रकूट प्रवास में उन्होंने सियाराम कुटीर पहुंचकर राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संस्थान के उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती राजेश्वरी द्विवेदी और श्रीमती दिव्या त्रिपाठी भी उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages