लकड़ी की पाटी से सिर में वार कर की थी हत्या
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव में 20 अप्रैल को हुई थी घटना
बांदा, के एस दुबे । शराब के नशे में बड़े भाई का डांटना छोटे भाई को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने बड़े के सिर पर लकड़ी की पाटी से वारकर हत्या कर दी। इस मामले पर पुलिस ने तहकीकात करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद किया गया है। गौरतलब हो कि 20 पअ्रैल की रात बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुरवल में मुकेश तिवारी पुत्र शशिपाल तिवारी की अज्ञात अभियुक्त द्वारा सिर पर वार कर हत्या कर दी गई थी, इस संबंध में थाना बबेरु पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। एसपी ने हत्या के खुलासे के लिए सीओ सौरभ सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को लगाया गया था। साक्ष्यों के संकलन और विश्लेषण, पूछताछ व जांच के क्रम में पुलिस द्वारा घटना का अनावरण करते हुए हत्या के मामले में अभियुक्त भाई को गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त कृष्णकांत का बड़ा भाई मुकेश उसे अक्सर
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी कृष्णकांत। |
डांटता था, मार भी देता थे घटना वाले दिन भी मुकेश ने शराब के नशे में कृष्णकांत को डांटा और मारा था, इसी से क्षुब्ध होकर कृष्णकांत में रात्रि में सोते समय लकड़ी की पाटी से मुकेश के सिर में वार कर उसकी हत्या कर दी, वहां से फरार हो गया। अभियुक्त की निशानदेही आलाकत्ल लकड़ी की पाटी बरामद की गई है। पुलिस ने हत्यारोपी कृष्णकांत को जेल भेज दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह, उप निरीक्षक जयचंद्र सिंह, उप निरीक्षक हरश्चिंद्र, उप निरीक्षक विजय बहादुर, हेड कांस्टेबल धर्मराज, कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह चौहान व विवेक कुमार शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment