आबादी से दूर स्थानान्तरित कराए जाने की डीएम से मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिधांव में आबादी के बीचो-बीच खुली सरकारी देशी शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर इस दुकान को आबादी से दूर स्थानान्तरित कराए जाने की मांग की। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणोंने बताया कि गांव में सरकारी देशी शराब का ठेका मुहल्ले से एक अप्रैल को हटाया गया था परन्तु ठेकेदार ने अपनी जाति के सोनू सिंह पुत्र स्व0 दिनेश परिहार के मकान पर बीस अप्रैल से जबरन शराब की दुकान को पुनः संचालित
![]() |
| एसडीएम को ज्ञापन सौंपते सिधांव के ग्रामीण। |
करवा दिया है जबकि आबकारी नियमों के अनुसार रोड से दूरी 120 मीटर होनी चाहिए लेकिन मंदिर, विद्यालय व रोड से दूरी लगभग 120 मीटर से भीकम है। कन्या जूनियर हाईस्कूल के लिए जाने का यही मुख्य मार्ग भी है। जिससे विद्यालय पढ़ने जाने वाली लड़कियों के साथ शराबियों द्वारा अभद्रता व अश्लीलता की संभावना बनी हुई है। जिससे ग्रामवासी व छात्राओं के अभिभावकों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मांग किया कि इस सरकारी देशी शराब के ठेके का संचालन आबादी व कन्या जूनियर हाईस्कूल विद्यालय से दूर कराया जाने का आदेश जारी किया जाए। इस मौके पर शिवभोला कुशवाहा, संजय, दीपक कुमार, दयाशंकर, नारेन्द्र कुमार, रामचन्द्र, अजीत, विपिन, राहुल, हरिमोहन, किशनपाल फौजी, कमलेश कुमार, मनोज, रोहित भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment