बाबा साहब न होते तो देश को न मिलता उत्कृष्ट संविधान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 21, 2025

बाबा साहब न होते तो देश को न मिलता उत्कृष्ट संविधान

जयंती पखवाड़ा के तहत महाविद्यालय में हुई निबंध प्रतियोगिता

फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माण में डॉ. भीमराव अंबेडकर का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गुलशन सक्सेना ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन हम लोगों

बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करती विद्यालय की प्राचार्या।

के लिए प्रेरणा स्रोत है, यदि बाबा साहब न होते तो आज हमारे देश को इतना उत्कृष्ट संविधान नहीं मिल पाता। आज मजबूत संविधान के बल पर ही हमारा राष्ट्र सफलता के शिखर छू रहा है। निबंध प्रतियोगिता के आयोजक प्रोफेसर श्यामजी सोनकर ने बताया कि संविधान निर्माण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान है जिन्होंने स्वतंत्र हुए राष्ट्र को चलाने के लिए संविधान को लिपिबद्ध किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे। निबंध प्रतियोगिता में शताक्षी देवी प्रथम, निहारिका कश्यप द्वितीय तथा रीतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages