आरएसएस माधव भवन कार्यालय का हुआ शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

आरएसएस माधव भवन कार्यालय का हुआ शुभारंभ

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर स्थित नौबस्ता रोड बड़े हनुमान मंदिर के समीप बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के माधव भवन कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कानपुर प्रांत प्रचारक रामजी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हवन-पूजन के साथ किया गया। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व स्वयंसेवकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। प्रांत प्रचारक रामजी ने कहा कि संघ की अनुशासनात्मक परंपरा ही देश-विदेश में हिंदुओं को जागृत करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि संघ की शाखाएं गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को राष्ट्र, समाज और संस्कृति के प्रति जागरूक करेंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सामाजिक एकजुटता और राष्ट्र निर्माण के कार्य में हर व्यक्ति को सक्रिय रूप से जुड़ना चाहिए। अब समय आ गया है कि हम

आरएसएस माधव भवन कार्यालय का उद्घाटन करतीं विधायक कृष्णा पासवान।

सभी एक संकल्प लेकर समाजहित में जुट जाएं। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित जनसमूह को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक कृष्णा पासवान, पूर्व विधायक करण सिंह पटेल, पूर्व विधायक रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, कृष्णस्वरूप सिंह, डॉ. राहुल मिश्र, सत्यप्रकाश शर्मा, शिवेश त्रिपाठी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह सहित सहित उपस्थित रहे। सभी ने माधव भवन की स्थापना को खागा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक और सांस्कृतिक पहल बताया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान एवं संघ प्रार्थना के साथ समापन किया गया। आयोजक कृष्ण स्वरूप सिंह ने बताया कि भविष्य में माधव भवन से सामाजिक सेवा, शिक्षा एवं राष्ट्रभक्ति से जुड़े कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages