पथ विक्रेता संगठन का गठन, सर्वेश बने अध्यक्ष - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

पथ विक्रेता संगठन का गठन, सर्वेश बने अध्यक्ष

संस्थापक अध्यक्ष ने कमेटी घोषित कर किया स्वागत

फतेहपुर, मो. शमशाद । उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने संगठन का विस्तार करते हुए पथ विक्रेता संगठन का गठन किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर सर्वेश पांडेय, महामंत्री अवनीश तिवारी, कोषाध्यक्ष रामसुमंत, प्रवक्ता अर्जुन, मीडिया प्रभारी अजीत मौर्या, उपाध्यक्ष रमन तिवारी, मो. आमिर, मंत्री मो. निजाम, मो. शकील, संगठन मंत्री मो. आलम, मो. आरिफ को मनोनीत किया। संस्थापक अध्यक्ष श्री मेहरोत्रा ने कहा कि पथ विक्रेता व्यापारी अति श्रम उपरान्त अपने व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। पालिका परिषद द्वारा ऐसे व्यापारियों का पथ आवंटन सुनिश्चित होना चाहिए। शीघ्र ही संगठन पथ व्यापारियों के साथ डीएम को मांग

प्रथ विक्रेता संगठन के नवमनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत करते संस्थापक अध्यक्ष।

पत्र देकर पथ व्यापारियों के लिए पथ आवंटन की मांग करेगा। प्रदेश संयोजक अनिल वर्मा ने कहा कि सूक्ष्म आर्थिक रूप से कमजोर पथ व्यापारियों को आए दिन उजाड़ फेंकने में भेदभाव अनियमितता को अंजाम दिया जाता हैं एक तरफ प्रदेश सरकार इनको बसाने व रोजगार देने की योजना विकसित करती है वहीं दूसरी तरफ ऐसे व्यापारी आए दिन शासन प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किए जाते हैं। सुचारू व्यवस्था हेतु इनके नियमानुसार पथ आवंटन के योजना को विकसित करते हुए सबका साथ सबका विकास को चित्यार्थ किए जाने की जरूरत है। इस मौके पर उपाध्यक्ष विनोद साहू, युवा जिलाध्यक्ष सेराज अहमद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष रायजादा अभिषेक राज सहित अनेक पथ विक्रेता व्यापारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages