व्यापार मंडल ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 9, 2025

व्यापार मंडल ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

निजी स्कूलों की मनमानी को रोके जाने की मांग 

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । व्यापार मंडल ने जनपद के निजी विद्यालयों द्वारा किए जा रहे अभिवावकों के आर्थिक शोषण को लेकर चलाई जा रही मुहिम के क्रम में जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि जिले में निजी विद्यालयों द्वारा कापी किताबों में दुकानदारों से लाखों लाख रुपए नगद लेकर महंगी से महंगी किताबें लगवाकर व एक ही दुकान पर किताबें मिलने, हर वर्ष किताबें बदलने, उसी स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थी से बार बार प्रवेश शुल्क लेने, हर वर्ष मासिक शुल्क बढ़ाने, टाई बेल्ट ड्रेस आदि के नाम अभिवावकों का आर्थिक शोषण बंद करवाने की मांग की। साथ ही जिले में निष्क्रिय शुल्क नियामक समिति का पुनर्गठन करते हुए समिति की नियमित

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते व्यापारी।

बैठक करवाए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर मांगों को रखेंगी। अगर फिर भी बात नहीं बनी तो वह मुख्यमंत्री तक मांगों को पहुंचाएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर शासन व प्रशासन ने मांगों को जनहित में जल्द से जल्द विचार करते हुए राहत नहीं प्रदान की तो फिर मजबूरन हर वर्ग का समर्थन लेकर वृहद जनांदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विमलेश पाण्डेय, व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष अनिल साहू, खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, विजय अग्रहरि, अनुपम शुक्ल, इशरत, कृष्णकांत त्रिवेदी एडवोकेट, अश्वनी तिवारी, मनोज सिंह भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages