फार्मासिस्ट ने प्रभारी चिकित्साधिकारी पर मढ़ा मारपीट का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 9, 2025

फार्मासिस्ट ने प्रभारी चिकित्साधिकारी पर मढ़ा मारपीट का आरोप

डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की लगाई गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसवा के फार्मासिस्ट राजेश ओमर ने प्रभारी चिकित्साधिकारी पर मारपीट का आरोप मढ़ते हुए जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में फार्मासिस्ट राजेश ओमर ने बताया कि 26 मार्च को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अनुपम सिंह अस्पताल की कैन्टीन में पुलिस मेडिकल परीक्षण कर रहे थे। दूरभाष के जरिए उन्हें कैन्टीन में बुलाया और गाली-गलौज व मारपीट पर अमादा हो गए। उन्होने आरोप लगाया कि डा. अनुपम सिंह शराब के नशे में धुत रहते हैं। पूर्व में भी गाली-गलौज करते थे। जिसकी शिकायत आठ अक्टूबर 2024 को सीएमओ से की थी। डा. अनुपम सिंह अपने पद का दुरूपयोग करते हुए 25 मार्च को मधुमक्खी के छत्ते से शहद

फार्मासिस्ट राजेश ओमर।

निकालने के लिए दो बाहरी व्यक्तियों को लाए। उन्होने शहद निकालने के लिए मना किया तो इसी खुन्नस में 26 मार्च को लात-घूसों से मारापीटा। गले में पड़ी सोने की लाकेट भी गुम हो गई। उन्होने प्रभारी चिकित्साधिकारी पर आरोप लगाया कि आयुष्मान भारत में गलत तरीके से मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, दस बैटरी, पांच इनवर्टर हसवा अस्पताल से ले गए व थरियांव अस्पताल में लगवा दिया, नया दिखाकर दो बार पेमेंट भी करा लिया, आशा बहू को बारह हजार रूपए प्रति आशा कोविड सहयोग राशि मिली थी। उसमें से छह हजार रूपए प्रति आशा को धमका कर दो सौ आशा बहुओं से वसूल लिया। इसी तरह अन्य भ्रष्टाचार भी उगाकर करते हुए मामले की जांच करवाकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages