घाटा कोलान बस्ती में गरीबों को मिला सहारा, भजनाश्रम ट्रस्ट ने बांटा राशन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

घाटा कोलान बस्ती में गरीबों को मिला सहारा, भजनाश्रम ट्रस्ट ने बांटा राशन

अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती पर अनूठी झांकी

सैकड़ों गरीबों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सामाजिक सरोकारों की मिसाल पेश करते हुए भजनाश्रम सेवा ट्रस्ट, वृंदावन शाखा चित्रकूट के तत्वावधान में बुधवार को मानिकपुर तहसील क्षेत्र की काली घाटी के घाटा कोलान आदिवासी बस्ती में करीब 200 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री व रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं वितरित की गईं। कार्यक्रम की गरिमा एसडीएम मोहम्मद जसीम की उपस्थिति ने और बढ़ा दी। परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया जैसे पावन अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेठ नवल कनौडिया एवं कोषाध्यक्ष बिहारीलाल सर्राफ के सौजन्य से यह वितरण कार्यक्रम किया गया। एसडीएम जसीम ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि ष्मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है। ऐसे प्रयास समाज में नई रोशनी लाते हैं। कार्यक्रम में मिट्टी के घड़े, आटा, दाल, चावल, शक्कर, सरसों व आंवले का तेल, नमक, आलू-

कोलान बस्ती में सामग्री वितरित करते एसडीएम

प्याज, चाय, साबुन, निरमा और वस्त्र वितरित किए गए। सामग्री पाकर बस्ती के गरीब परिवारों के चेहरे खिल उठे। भागवत भूषण बृजेंद्र शास्त्री ने ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था वर्षों से जरूरतमंदों, साधु-संतों और आपदाग्रस्त लोगों की सेवा में लगी है। ट्रस्ट के प्रबंधक रामावतार यादव ने बताया कि संस्था पिछले 50 वर्षों से सेवा कार्य कर रही है। वितरण कार्यक्रम में केशव प्रसाद यादव, अमित यादव, पदमेंद्र त्रिपाठी, भालचंद्र पांडेय, रविंद्र शर्मा, फूलचंद यादव, शंकर यादव, सुमित यादव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता व श्रद्धालु मौजूद रहे।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages