एक सैकड़ा से अधिक मरीजों की आंखों का हुआ परीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 20, 2025

एक सैकड़ा से अधिक मरीजों की आंखों का हुआ परीक्षण

68 मरीजों को निशुल्क चश्मे किए गए वितरित

कमासिन, के एस दुबे । कस्बा कमासिन में विकास खंड स्तरीय नेत्र शिविर का आयोजन गायत्री परिवार व आदर्श ग्रामीण उत्थान समिति के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम सद्गुरु रणछोड़ दास जी महाराज के चित्र पर पूजा अर्चना की गई, फिर शिविर का कार्य प्रारंभ किया गया। जानकीकुंड चित्रकूट से आए चिकित्सकों द्वारा 131 मरीजों का परीक्षण किया गया। फालोअप के अंतर्गत 16 मरीजों को चश्मा दिया गया, 11 मरीज मोतियाबिंद से चिन्हित पाए गए जिसमें 7 मरीज सतगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड भेजा गया, 66 मरीजों का विजन चेक किया गया उन्हें चश्मा

मरीज की आंखों की जांच करते चिकित्सक।

व दवाई दी गई ,54 मरीजों में आंखों की विभिन्न बीमारी मांस बढ़ने, ग्लूकोमा, रेटिना ,पर्दे की बीमारी पाई गई उन्हें निशुल्क दवा दी गई तथा इलाज की उचित सलाह दी गई ।इसके साथ 68 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरित किए गए। जानकी कुंड से आए हुए चिकित्सक डॉक्टर दिलीप कुमार नेत्र सहायक ,बृजेश कुमार यादव ऑप्टिकल ,सुशील कुमार मिश्रा परामर्शदाता, प्रमोद कुमार मेडिसिन, रोहित यादव सहायक ने मरीजों का विधिवत परीक्षण किया ।समिति के अध्यक्ष भवानी दीन यादव, अभय मिश्रा, ज्ञान यादव ने रजिस्ट्रेशन का कार्य किया व मरीजों की सहायता किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages