बबेरू, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश पॉवर कापारेशन निविदा संविदा कर्मचारी द्वारा समस्या का सात सूत्रीय ज्ञापन सांसद व विधायकको सौपकर समस्या का समाधान किये जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश पॉवर कापोरेशन निविदा सविदा कर्मचारी संगठन डिस्कॉम के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे सांसद कृष्णा पटेल व क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव को सात सूत्रीय ज्ञापन सौपकर बताया कि आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे हैं। कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबंध करने, वेतन 18000 रुपए निर्धारित करने मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्यपर वापस लेने ,मानक के अनुरूप कर्मचारियों की तैनाती करने कर्मचारी को छटनी न करने 60 वर्ष की उम्र तक कार्य करने की अनुमति देने ,हटाए गए कर्मचारियों के बकाये वेतन का भुगतान कराने, बिना संसाधन
![]() |
| सांसद को ज्ञापन सौंपते संविदा कर्मचारी |
दिए फेशियल अटेन्डेन्स लगाने का दवाब बनाने, घायल कर्मचारियों का कैशलेस उपचार कराने, कर्मचारियों द्वारा उपचार में व्यय की गयी धनराशि को संविदाकारों के बल से काटकर भुगतान करने, ईपीएफ घोटाले की जांच कराने, उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराने महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश देने, पूर्वांचल दक्षिणाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी आगरा का निजीकरण न करने हेतु संबंधित को निर्देशित कराने की मांग की है। ज्ञापन देते समय विनोद कुमार, अमर यादव, सरवन, इमरान, श्यामलाल, शिवाकांत, भोला, नवल किशोर मौर्या, उमेश, नवल, सविता आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment