काली पट्टी बांध सड़कों पर उतरीं महिलाएं
दिल्ली की सीएम की टिप्पणी का विरोध
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । समाजवादी पार्टी के 8 से 14 अप्रैल तक मनाए जा रहे स्वाभिमान-सम्मान सप्ताह की शुरुआत आज जिले में उत्साहपूर्वक हुई। कार्यक्रम पार्टी हाईकमान के निर्देश पर किया गया, जिसमें संविधान, आरक्षण और बाबा साहब के योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को लेकर पीडीए वर्ग को एकजुट होने का आह्वान किया। कहा कि अब वक्त है कि पीडीए समाज संविधान की रक्षा के लिए एक नई क्रांति की शुरुआत करे। जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने संविधान को पीडीए के लिए संजीवनी व ढाल बताया। वहीं, बाबा साहब वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर कुरील
![]() |
| स्वाभिमान-सम्मान सप्ताह की बैठक में सपाई |
ने दो टूक कहा जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक पीडीए समाज का स्वाभिमान और अधिकार भी सुरक्षित रहेगा। पूर्व कोआपरेटिव अध्यक्ष लवलेश यादव ने स्वाभिमान की परिभाषा स्पष्ट करते हुए कहा कि पंथनिरपेक्षता, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय ही इस आंदोलन की आत्मा हैं। कार्यक्रम में मो गुलाब खान, रमा यादव, अमर पटेल, अजय यादव, रमेश कुशवाहा, संतोष जायसवाल, राजा यादव, बालकृष्ण प्रजापति समेत अन्य नेताओं ने विचार रखे।


No comments:
Post a Comment