बदौसा, के एस दुबे । भारतरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर गाजे बाजे के साथ भव्य झांकी निकाली गई। कस्बा जय जय भीम के नारों से गूंज उठा। नगर के युवा और युवतियां बाबा साहब के दिखाए मार्ग चलने का संकल्प भी लिया। बदौसा कस्बे में नेशनल हाईवे 35 में तथागत प्रेस के पास शानदार झलकियां निकली गई। संविधान और बाबा साहेब, महात्मा ज्योतिबा फुले की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। बाइक रैली भी निकली गई। डी
![]() |
शोभायात्रा में शामिल अनुयायी। |
जे में बाबा साहेब के संदेश में थिरकते युवा और युवतियां भीम के रास्ते चलने का संदेश जन जन तक पहुंचने का काम किया। बरछा, बदौसा, दुबरिया के सैकड़ों की तादाद में लोगों सामिल रहे। हर साल 14 अप्रैल के दिन अंबेडकर जंयती पर भिन्न कार्यक्रम होते है। रात में शांति नगर बरछा और बाबा साहेब के 22 प्रतिज्ञाओं पर बना टीम 22 युवा कमेटी चर्च रोड बदौसा के युवाओं ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर संगीत मय समारोह भी आयोजित किया गया। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर बताए रास्ते पर चलने का संदेश दिया।
No comments:
Post a Comment