सोमवार को बहिंगा गांव में चकबंदी बैठक का हुआ आयोजन
बांदा, के एस दुबे । सदर तहसील के बहिंगा गाव में सोमवार को चकबंदी के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिला अधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव ने अध्यक्षता की। किसानों से संवाद किया गया और उनकी समस्याएं सुनी गईं। उपस्थित काश्तकारों को बताया गया कि 15 अप्रैल 2025 से ग्राम में सीमांकन एवं कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही की प्रारंभ जाएगी। ग्रामवासी व काश्तकारों से कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही में सहयोग प्रदान करने की अपील की। अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव ने कहा है कि सभी काश्तकार अपने खेतों पर रहे, जिससे
![]() |
ग्रामीणों से बातचीत करते अधिकारी। |
सीमांकन की कार्रवाई विवाद रहित तरीके से की जा सके। ग्राम में सीमांकन के कार्रवाई पूर्ण होने के पश्चात उपसंचालक चकबंदी, अपर जिलाधिकारी द्वारा निगरानी की सुनवाई ग्राम में की जाएगी। चौपाल के दौरान किसान एवं काश्तकार ,सहित ग्राम प्रधान श्री दादू राम, उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी श्री अजय वर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट इरफान उल्लाह खान, तहसीलदार विकास पांडे किसान एवं काश्तकार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment