रामनवमी पर बरगढ़ में भक्ति का महापर्वः भगवा रंग में रंगा नगर - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Monday, April 7, 2025

demo-image

रामनवमी पर बरगढ़ में भक्ति का महापर्वः भगवा रंग में रंगा नगर

गूंजे जय श्रीराम के जयकारे

बरगढ़/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बरगढ में रामनवमी के पावन अवसर पर भक्ति, आस्था और उल्लास की एक अद्वितीय मिसाल पेश की। रविवार को नगर की सड़कों पर जब भव्य शोभायात्रा निकली, तो हर गली, हर चौराहा और हर घर ष्जय श्रीरामष् के नारों से गूंज उठा। पूरा बरगढ़ भगवा रंग में रंगा नजर आया और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस शोभायात्रा में सहभागिता कर धर्म और संस्कृति की गहराई को जीवंत कर दिया। शोभायात्रा की भव्यता देखते ही बनती थी। नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के रूप में सजकर निकाली गई झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनीं। फूलों की वर्षा और जगह-जगह भक्तों द्वारा किया गया स्वागत इस धार्मिक यात्रा को स्वर्गिक बना गया। साहसिक करतबों ने युवाओं के जोश और भक्ति को प्रदर्शित किया और दर्शकों

07%20ckt%2007
रामनवमी की शोभा यात्रा

को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई ऐतिहासिक रामलीला मैदान तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण व सुरक्षित रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। शोभायात्रा में पूर्व प्रधान प्रकाश चंद्र केशरवानी, अमर चंद्र अग्रवाल, लवकुश तिवारी, सूखेन जायसवाल, विनीत केशरवानी, अंकुश केशरवानी, काली रस्तोगी, वैभव अग्रवाल, नीरज जैन, पियूष केशरवानी, बाबू जैन, मोहित केशरवानी, अमन गर्ग, शुभम द्विवेदी समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *