भदेहदू अग्निकांड में सपा का मरहम, बांटी समाजवादी सहायता किट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 7, 2025

भदेहदू अग्निकांड में सपा का मरहम, बांटी समाजवादी सहायता किट

बाबासाहब जयंती की तैयारियां

प्रशासन की मदद नगण्य

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । समाजवादी पार्टी कार्यालय तुलसी मार्केट बस स्टैंड कर्वी में सोमवार को पार्टी की मासिक बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव ने की। बैठक का संचालन नरेंद्र यादव ने किया। बैठक में 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर प्रदेश नेतृत्व ने निर्देशित किए गए स्वाभिमान सम्मान समारोह की तैयारी पर चर्चा हुई। यह समारोह 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा। साथ ही, बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष रहे रामकिशोर कुरील को बाबा साहब वाहिनी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं व नेताओं ने उनका स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित किया।

पीडितों को सहायता देते सपाई

विगत 5 अप्रैल 2025 को भदेहदू गांव की दुखद घटना के बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव के नेतृत्व में जिला संगठन के पदाधिकारियों और नेताओं ने प्रभावित परिवारों के लिए राशन और दैनिक उपयोग की सामग्री समाजवादी किट के रूप में पहुंचाई, जिससे पार्टी ने मानवता की मिसाल पेश की। यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए के हर वर्ग के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी और उनके हर दुख दर्द में शामिल रहेगी। जिन बेटियों की शादी होनी थी, उनकी शादी में पार्टी हर संभव मदद करेगी। साथ ही, जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रशासन की मदद ऊंट के मुंह में जीरा जैसी है। आवास आवंटन में भेदभाव हो रहा है और कुछ हजार रुपए की मदद से प्रशासन केवल लोगों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages