मण्डलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण
7 दिनों में हो सुधार
राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा, अजीत कुमार ने गुरूवार को राजापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में अजीत कुमार को स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाएं काफी खराब पाई गईं, जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में मण्डलायुक्त ने इमरजेन्सी वार्ड की सफाई व्यवस्था को अत्यंत अव्यवस्थित पाया। वार्ड में बेड शीट गंदी अवस्था में पाई गईं, और बेड के नीचे गंदगी जमा हुई थी। इसके अतिरिक्त, वाटर कूलर बंद पाया गया, जबकि आर.ओ. वाटर सिस्टम लगाया गया था, वह भी क्रियाशील नहीं था, जिससे पीने योग्य पानी की व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए। मण्डलायुक्त ने इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट को सख्त
![]() |
| मौके पर निरीक्षण करते मंडलायुक्त |
निर्देश दिए। कहा कि चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ब्लड बैंक की पूरी व्यवस्था की जाए, और मरीजों के लिए जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके अलावा, गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मरीजों के लिए कूलर और पंखों की उचित व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की समुचित सुविधा और चिकित्सा उपकरणों का नियमित रख-रखाव करें। आगे स्पष्ट किया कि ओपीडी रजिस्टर व मरीज भर्ती रजिस्टर में मरीज का मोबाइल नंबर अंकित किया जाना चाहिए, ताकि मरीजों से संबंधित जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके। मण्डलायुक्त ने इन सुधारात्मक कदमों को 7 दिन के भीतर लागू करने का निर्देश दिया और अनुपालन रिपोर्ट उनके कार्यालय को भेजने की बात की।


No comments:
Post a Comment