चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । गुरूवार को जिले के विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत बनकट में रबी की फसल गेहूं की क्राप कटिंग की गई। अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम की उपस्थिति में इस कार्य को किया गया। कृषक मालिक मंगल सिंह के खेत के गाटा संख्या 174 में 10 गुणे 3 त्रिभुजाकार क्षेत्रफल में, जिसका रकबा 0.563 हेक्टेयर था, गेहूं की फसल की कटाई की गई।
![]() |
| मौके पर मौजूद एडीएम |
इस कटाई में कुल 15.450 किलो गेहूं प्राप्त हुआ, जिससे प्रति हेक्टेयर उत्पादन का अनुमान 35.67 क्विंटल/हेक्टेयर लगाया गया। आंकड़े से यह स्पष्ट है कि ग्राम पंचायत बनकट में कृषि उत्पादन के लिहाज से गेहूं की फसल काफी अच्छी स्थिति में है। क्राफ्ट कटिंग में अपर सांख्यिकी अधिकारी संतोष कुमार, कानूनगो लवलेश सिंह, लेखपाल महेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान सोना देवी और स्थानीय ग्रामवासी भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment