आतंकी हमले के विरोध में खागा नगर में रही ऐतिहासिक बंदी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 27, 2025

आतंकी हमले के विरोध में खागा नगर में रही ऐतिहासिक बंदी

ई रिक्शा व छोटे बड़े डग्गामार वाहनों का संचालन भी रहा बंद

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । रविवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जनपद बंद के क्रम में खागा नगर में बहुत ही ऐतिहासिक व्यापार बंद रहा। नगर में समस्त प्रकार की छोटी बड़ी दुकानें, चाय, पान, होटल, सब्जी, फल आदि सभी दुकानों सहित समस्त डग्गामार वाहन, ई रिक्शा का संचालन पूर्णतः बंद रहा। कार्यक्रम में खागा विधायक कृष्णा पासवान, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, चेयरमैन गीता सिंह की उपस्थिति ने उत्साह बढ़ाया। बंदी को सफल बनाने में समस्त व्यापार मंडल, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक सहित समस्त समाजसेवी संगठनों का योगदान रहा। बंद को लेकर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व

जुलूस में शामिल विधायक कृष्णा पासवान, चेयरमैन व भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य।

हिंदू परिषद, बजरंग दल, व्यापार मंडल, भाजपा युवा मोर्चा के युवा साथी बधाई के पात्र रहे। जिनके अथक प्रयास से नगर पूर्णतया बंद रहा। उन्होंने आज के बंद को अपना समर्थन देने के लिए बंद को ऐतिहासिक बनाने में नगर के समस्त व्यापारियों का भी दिल से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विमलेश पाण्डेय, ऐरायां मंडल अध्यक्ष बृजेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राकेश सिंह, जनार्दन त्रिपाठी, राहुल मोदनवाल, जुगेश सिंह, डॉ अजय गुप्त, केके मिश्र, रोहित दीक्षित, प्रकाश पाण्डेय, नीरज अग्रवाल, प्रशांत केशरवानी, राजेश साहू, अमिताभ शुक्ल, मनोज शुक्ला, ज्ञानेंद्र गुप्त, अतुल साहू, दिनेश राजपूत सहित तमाम व्यापारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages