महिला नेतृत्व को नई उड़ान के तहत विवि में आयोजित हुई कार्यशाला
बांदा, के एस दुबे । महिला नेतृन्व को नई उडान के तहत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन चित्रकूट संभाग के चारों जनपद चित्रकूट, बांदा, महोबा व हमीरपुर से लगभग 330 महिला, पंचायती राज संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियो ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि विजया रहाटकर कहा कि आज हम एक ऐसे विषय पर एकत्र हुये हैं जो न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज के विकस की असली दिशा दिखाता हैं। वह महिला जो निडरता से निर्णय लेती है, जो गॉव की चौपाल से लेकर पंचायत की बैठक तक अपनी आवाज बुलन्द करती है जो समाज के जडत्व को तोडकर नई दिशा मे कदम रखती है, वही सफल है। उन्होंने बुन्देलखण्ड को एक
![]() |
| कार्यशाला को संबोधित करतीं विजया रहाटकर |
सौगात देते हुये कहा कि प्रत्येक जनपद से पॉच अच्छे कार्य करने वाले जन प्रतिनिधि को राष्ट्रीय महिला आयोग भारत संरकार द्वारा ब्रान्ड अम्बेसडर के रूप मे सम्मानित किया जायेगा। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. बबिता चौहान व नीरजा गुप्ता उपनिदेशक ने संयुक्त रूप से अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा की इस कार्यशाला के माध्यम से महिला जन प्रतिनिधियों कि भूमिका और प्रभावशाली होगी। कार्यशाला के तकनीकि सत्रों में सदस्य राज्य महिला आयोग डॉ. प्रियंका मौर्या व ज्योति मिश्रा ने प्रतिभागियो को मोबाइल उपयोग व प्रभावी संवाद तथा राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चल रही योजनाओ पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इसके पूर्व कार्यशाला का शुभारम्भ अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग विजया रहाटकर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान, सदस्य राज्य महिला आयोग डॉ. प्रियंका मौर्या, नीरजा गुप्ता उपनिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ, रामअवतार सिंह पीपीएस राष्ट्रीय महिला आयोग ज्योति मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. सर्वेश कुमार पांडेय, परियोजना संमन्वयक राष्ट्रीय महिला आयोग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। इसके बाद सरस्वती वन्दना सिद्वी पाण्डेय ने प्रस्तुत की।


No comments:
Post a Comment