चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । अपराधियों पर शिकंजा कसने की मुहिम में एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश व एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ नगर राजकमल की निगरानी में कर्वी कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है। सोमवार को जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सभी आरोपी पिपरौध थाना मऊ के निवासी हैं।
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
घटना 21 अप्रैल की है, जब वादी डॉ सुशील कुमार त्रिपाठी अपनी कार से सीतापुर की ओर जा रहे थे। मंदाकिनी पुल पार करते समय कुछ बाइक सवार युवकों ने उनकी गाड़ी को टच करते हुए ओवरटेक किया। मामूली बात पर गुस्साए युवकों ने लगभग 25-30 अन्य लोगों को बुलाकर वादी पर लात-घूंसों से जानलेवा हमला कर दिया। कोतवाली कर्वी में मामला दर्ज होते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दारोगा रमेश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को आरोपियों को स्कॉर्पियो वाहन (यूपी 96 फ 7216) के साथ अमानपुर से गिरफ्तार किया गया।


No comments:
Post a Comment