आचार्य गणेश जी महाराज के सानिध्य में हरिद्वार गंगाघाट पर डॉ० संदीप ने की गंगा आरती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 12, 2025

आचार्य गणेश जी महाराज के सानिध्य में हरिद्वार गंगाघाट पर डॉ० संदीप ने की गंगा आरती

देवेश प्रताप सिंह राठौर

वरिष्ठ पत्रकार 

उत्तर. प्रदेश.....बुंदेलखंड  झांसी के समाजसेवी डॉ संदीप के द्वारा स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश में गंगा के तट पर स्थित एक पवित्र और शांत स्थल है, जहां हर शाम माँ गंगा की भव्य आरती का आयोजन किया जाता है। इस आरती का संचालन आचार्य गणेश जी महाराज, जो स्वर्गाश्रम के प्रबंधक हैं, के नेतृत्व में होता है। यहाँ की गंगा आरती न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव भी है, जो भक्तों और पर्यटकों को माँ गंगा के प्रति श्रद्धा और शांति का संदेश देता है। स्वर्गाश्रम ट्रस्ट, जो इस स्थान का प्रबंधन करता है, लगभग एक सदी से संतों, साधुओं और जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित है। आचार्य गणेश जी महाराज के मार्गदर्शन में यहाँ प्रतिदिन होने वाली आरती में दीपों की रोशनी, मंत्रों का उच्चारण और भक्ति संगीत एक अद्भुत वातावरण बनाते हैं। गंगा के किनारे


बसी यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए प्रसिद्ध है। हरिद्वार प्रवास के अवसर पर झाँसी जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉक्टर संदीप को आचार्य गणेश जी महाराज के सानिध्य में गंगा घाट पर गंगा आरती करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। डॉक्टर संदीप ने श्रद्धा भाव से मां गंगा की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गंगा आरती का अनुभव प्राप्त कर डॉक्टर संदीप ने कहा हमारे धर्म में प्रकृति को भी पूजा जाता है, हम पशु-पक्षियों, वृक्षों, पर्वतों और नदियों को भी देवी देवताओं के रूप में पूजते हैं, मां गंगा पापनाशनी और जीवनदायनी है। ऐसा माना जाता है कि मां गंगा के स्नान कर व्यक्ति सभी पापों से मुक्त हो जाता है। कुछ समय पूर्व महाकुंभ में संगम स्नान कर यही अनुभव प्राप्त हुआ था। आज गंगा आरती कर सनातन धर्म की अलौकिकता और आध्यात्मिकता का अनुभव प्राप्त हुआ है। हरिद्वार प्रवास के अवसर पर सिद्ध शक्ति मिशन की साध्वी प्रज्ञा जी का विशेष सहयोग प्राप्त रहा, साध्वी प्रज्ञा जी के नेतृत्व में हरिद्वार के धार्मिक स्थलों के भ्रमण का भी अवसर प्राप्त हुआ इस हेतु में उनका विशेष आभार व्यक्त करता हूँ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages