मटौंध थाने में मौजूद रहे अधिकारी, निस्तारित हुईं समस्याएं
बांदा, के एस दुबे । थाना समाधान दिवस में शनिवार को मटौंध थाने में जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। मातहत अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने के निर्देश दिए। शनिवार को को जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा समस्त थानों में जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण
![]() |
फरियादियों की समस्याएं सुनते अधिकारी। |
किया गया। थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी जे. रीभा व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा थाना मटौन्ध में जनता की शिकायतों को सुन उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। एडीएम राजेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा कोतवाली नगर में जनता की शिकायतें सुनीं। जनपद के समस्त थानों पर पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनसुनवाई की गयी और जनता की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण किया गया।
No comments:
Post a Comment