बंगाल जल रहा है, हिन्दू चुप नहीं बैठेगा
विभिन्न हिंदु संगठनो ने लिया भाग
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बंगाल में लगातार हो रही हिंदू लक्षित हिंसा व राज्य सरकार की चुप्पी के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी सहित समस्त विचार परिवार के संगठनों ने मिलकर जिला मुख्यालय पर उग्र आक्रोश प्रदर्शन किया। जिसमे महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई। प्रदर्शन पूज्य संत दिव्य जीवन दास महाराज, मदन गोपाल दास महाराज, व रामजी दास महाराज के पावन सानिध्य में हुआ। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला मंत्री नीरज केसरवानी ने किया, जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र ने की। दुर्गावाहिनी की बहनों मधु व नेहा की उपस्थिति ने प्रदर्शन में मातृशक्ति की भूमिका को मजबूती दी। साथ ही, धर्माचार्य प्रमुख मृदुल, गोरक्षा प्रमुख विमल त्रिपाठी,
![]() |
| बंगाल सरकार के विरोध में ज्ञापन सौंपते विभिन्न संगठन |
नगर अध्यक्ष उमाकांत शुक्ला, उपाध्यक्ष जितेन्द्र केसरवानी, प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण, संरक्षक मुकेश बाजपेई एवं प्रखंड संयोजक शिवांश केसरवानी ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। सैकड़ों सनातनी हिन्दुओं की मौजूदगी ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब हिंदू समाज किसी भी अन्याय के विरुद्ध संगठित होकर स्वर उठाने को तैयार है। प्रदर्शन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हिंदू सहिष्णु है, लेकिन निष्क्रिय नहीं। बंगाल की धरती पर रक्त की बूंदें अब और नहीं बहने दी जाएंगी- यह संकल्प चित्रकूट की पवित्र भूमि से उठा है। इस जनज्वार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कमलकांत, प्रांत धर्मयात्रा प्रमुख छेदी लाल, समरसता टोली के सदस्य रामशरण, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, सह मंत्री सिद्धार्थ, कोषाध्यक्ष जमुना प्रसाद, संयोजक अंकित, सह संयोजक प्रणव व शिवेन्द्र सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment