कनेक्शन भी है, मीटर भी.- फिर क्यों मांगे गए 15 हजार?
भाजपा नेता अरुण सिंह ने की खुली निंदा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले की मानिकपुर तहसील के ग्राम पंचायत गढ़चपा में बिजली विभाग की वसूली व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है। गांव की एक साधारण महिला दुकानदार श्रीमती रामलली शुक्ला ने बताया कि उनके पास वैध विद्युत कनेक्शन व चालू मीटर है, को 18 अप्रैल की दोपहर उस समय शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा जब कर्वी बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर व बिजलेंस थाना की टीम उनके घर पहुंची। बताया कि टीम ने बिना किसी ठोस जांच या साक्ष्य के महिला पर बिजली चोरी का आरोप मढ़ते हुए सीधा कहा-15 हजार रुपये दो, नहीं तो मुकदमा लिखकर जेल भेज देंगे।
![]() |
| ग्रामीण के घर लगा हुआ मीटर |
यही नहीं, गांव के एक अन्य नागरिक सुभाष गुप्ता, जिन्होंने हाल ही में पुराने कच्चे मकान पर एक छोटा सा जनसेवा केंद्र शुरू किया है और जिनका विद्युत कनेक्शन पहले से ही मौजूद है, उन्हें भी इसी तरह की धमकी देकर 15-20 हजार रुपये की मांग की गई। जब यह मामला गांव में फैला, तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता अरुण सिंह ने मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग की टीम से कड़ा सवाल-जवाब किया। आश्चर्यजनक रूप से अधिकारियों ने उनसे भी वही कहा- दोनों से 15-15 हजार लगेंगे, नहीं तो मुकदमा लिखकर जेल भेजेंगे। इस घटनाक्रम ने ग्रामीणों में भारी आक्रोश भर दिया। भाजपा नेता अरुण सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी ही सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं। सवाल उठाया कि जब किसी उपभोक्ता के पास वैध कनेक्शन और मीटर हो, तब भी उसे बिना प्रमाण के धमकाना सीधे-सीधे भ्रष्टाचार और सरकारी गुंडागर्दी है। दर्जनभर ग्रामीणों ने भी बिजलेंस टीम पर दबंगई, अभद्रता और जबरन वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्राम प्रधान गढचपा ननकी देवी ने डीएम को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।


No comments:
Post a Comment