आयकर अधिवक्ता के घर हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 24, 2025

आयकर अधिवक्ता के घर हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

एक लाख सत्ताइस हजार की नगदी समेत चोरी गया माल भी बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन्स नवैया रोड स्थित आयकर अधिवक्ता के घर दस दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का सदर कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नगदी समेत चोरी गया माल भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। कोतवाली परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार दुबे ने बताया कि आयकर अधिवक्ता राजीव कुमार अग्रवाल पुत्र स्व0 लल्लूराम अग्रवाल निवासी 31/64 सिविल लाइन्स नवैया रोड थाना कोतवाली ने तहरीर देकर बताया था कि 14/15 अप्रैल की रात घर के पीछे की खिड़की तोड़कर घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा

कोतवाली परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते सीओ सिटी।

पंजीकृत कर जांच-पड़ताल की। विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्त वकील अहमद पुत्र अतीउल्ला निवासी कुशमहार थाना पचपेड़वा जिला बलरामपुर व मनोज पुत्र गिरीश कुमार निवासी मौलानापुर थाना अहिरौला जिला आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त वकील के पास से एक लाख सात हजार आठ सौ बासठ रूपए नगद, सफेद धातु के दो सिक्के, पीली धातु के दो जोड़ी टप्स, एक रेडमी मोबाइल, व मनोज के पास से बीस हजार रूपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमें में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, उपनिरीक्षक अनुज यादव, राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल लोकेन्द्र तोमर, राहुल कुमार शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages