पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की गठित टीम से जांच कराए जाने की मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद फतेहपुर की बोर्ड बैठक अचानक स्थगित किए जाने पर कुछ सभासदों ने नाराजगी का इजहार करते हुए पालिकाध्यक्ष पर आरोप मढ़ते हुए यहां व्याप्त भ्रष्टाचार की डीएम से गठित टीम से जांच कराए जाने की मांग की गई। नगर पालिका परिषद के सभासद विनय कुमार तिवारी अन्नू की अगुवई में कई सभासदों ने एक आपात बैठक की। जिसमें बोर्ड बैठक को अचानक स्थगित किए जाने पर कड़ी नाराजगी का इजहार किया गया। बताया कि बोर्ड बैठक का एजेण्डा अधिशाषी अधिकारी द्वारा अध्यक्ष के निर्देश से जारी किया गया था। जिसमें जन सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए नाली, रोड, मार्ग प्रकाश, जल निकासी, साफ-सफाई, खेलकूद मैदान, पार्क के साथ दक्षिण क्षेत्र में नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक साउथ सिटी जोन बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव शामिल थे। इसके बावजूद अध्यक्ष ने बिना कारण अचानक ही बोर्ड बैठक को
![]() |
| बोर्ड बैठक स्थगित होने के बाद बैठक करते सभासद। |
स्थगित कर दिया। जिससे सभासदों में नाराजगी है। सभासदों ने मांग किया कि स्थगित बोर्ड बैठक को पूर्व निर्धारित एजेण्डे के साथ तत्काल आहूत किया जाए। बरसात को देखते हुए नाला सफाई के कार्यों के प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पारित होने के उपरांत तत्काल कराए जाएं। दक्षिण क्षेत्र के लोगों की जनसुविधा को देखते हुए बोर्ड एजेण्डे में शामिल प्रस्ताव की स्वीकृति के उपरांत तत्काल बनवाया जाए। पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की डीएम के माध्यम से टीम गठित कर जांच कराई जाए। पालिका में वर्ग विशेष के लोगों को लाभ पहुंचाए जाने के उद्देश्य से लगाई गई नियम व शर्तों की जांच कराई जाए। इस मौके पर सभासदों में संजय लाला, विद्या देवी, माया पटेल, अतीश पासवान, रितिक पाल, रश्मी नागर, दीपक मौर्य, सुनील गुप्ता भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment