नरैनी, के एस दुबे । टीम संकल्प मेधावी एवं सुविधाविहीन छात्रों के हितार्थ संवेदनशील लोगों की सामाजिक पहल है। संकल्प टीम के द्वारा प्रतिवर्ष विद्यालयों में नवोदय एवं यूपी एनएमएमएसई परीक्षा की तैयारी के लिए शैक्षिक सामग्री व पुस्तकें उपलब्ध कराती हैं। संकल्प टीम प्रति वर्ष वार्षिक परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दो छात्रों को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर शील्ड व शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराती है। इसी क्रम में तहसील सभागार में रामानंद तहसीलदार चरखारी, सुशील नायब तहसीलदार नरैनी व राजेश पांडेय संचालक पार्वती महिला महाविद्यालय की
![]() |
| तहसील सभागार में मौजूद अध्यापक व अतिथि। |
उपस्थिति में टीम संकल्प की कार्यशाला आहूत की गई। इसमें विगत शैक्षणिक वर्ष -2024-25 के मेधावी बच्चों के लिए स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर ट्रॉफी व शैक्षिक सामग्री उनके विद्यालय के अध्यापकों को उपलब्ध कराई गई। इस कार्यशाला में गोविन्द , कालीचरण , अभय , अमोद, रोहित , योगेंद्र देव , देवीदयाल, पीयूष सक्सेना, रामेश्वर यादव , उमाकांत, नेहा निगम प्रिया, राकेश पटेल, निर्मल प्रकाश सिंह, डॉ अभिषेक , राहुल सावंत , विकास एवं मंधीर आदि टीम संकल्प के सदस्य मौजूद रहे। बताया गया कि कंपोजिट विद्यालय रामपुरवा से स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर पंकज पुत्र नंदकिशोर कक्षा पांच और किशन पुत्र संतोष निषाद कक्षा आठ रहे।


No comments:
Post a Comment