तिंदवारी रोड स्थित जोनल आफिस के बाहर की नारेबाजी
बांदा, के एस दुबे । तमाम समस्याओं और मांगों को लेकर इंडियन बैंक इंपलाइज यूनयिन के पदाधिकारियों ने शनिवार को जोनल आफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे बैंक कर्मचारियों को स्वाभाविक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारी बैंक कर्मचारियों ने कहा कि क्लेरिकल कैडर में पर्याप्त भर्तियां की जाएं। इसके साथ ही सबस्टॉफ व स्वीपर के खाली पदों को भरने, हॉफ पार्ट टाइम एम्प्लाइज को फुल टाइम में परिवर्तित करने, सशस्त्र गॉर्डस की
![]() |
| जोनल आफिस के बाहर प्रदर्शन करते बैंक कर्मी। |
नियुक्ति करने, बचे हुये मृतक आश्रितों की अनुकंपा नियुक्ति को प्रभावी करने, अस्थाई कर्मचारियों को बोनस देने और उन्हें स्थाई करने की मांग भी की गई। इस दौरान इंडियन बैंक इम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश सहायक महामंत्री रावेन्द्र कुमार शुक्ला, हरिनारायण तिवारी, शशिकांत गुप्ता, कुलदीप यादव, आसिफ नजमी, अरुण अम्बेडकर, दीपक गुप्ता, झल्लू, नवल, आशुतोष तिवारी, सुधीर शुक्ला, अजीत, पराग, शिवानी गुप्ता, जीतेन्द्र सागर, राकेश कुमार, संतोष सविता, राजकुमार, शिवराम, पिंटू संगठन सदस्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment