बिजली की चिंगारी से लगी आग से फसल हुई राख - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 20, 2025

बिजली की चिंगारी से लगी आग से फसल हुई राख

आधा दर्जन से अधिक किसानों की फसल और भूसा राख के ढेर में बदला

बांदा, के एस दुबे । गर्मी के मौसम में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से किसानों की खेतों में रखीं फसलें और भूसा जलकर खाक हो रहा है। इससे किसान परेशान है। अतर्रा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेरा के अंश धतुरहा पुरवा में रविवार की दोपहर खेत के किनारे लगे विद्युत पोल से निकली चिंगारी से गेहूँ के खेत में आग लग गई। धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आस पास के कई खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से किसान दिनेश मिश्रा के तीन बीघे की फसल, किसान लालबहादुर की दो बीघे की फसल व महिला किसान सुजानबाई के दो बीघे की फसल जलकर खाक हो गई। किसानों ने गांव वालों की मदद से खेत की आग में काबू पाया है। किसान दिनेश मिश्रा ने बताया कि सभी की गेहूं की फसल कटी हुई खेत में पड़ी थी। आग लगने के कारण गेहूं के साथ जानवरों का होने वाला भूसा

आग बझाते हुए दमकल कर्मी।

भी जलकर नष्ट हो गया। दमकल ने आग पर काबू पाया। इसी तरह अतर्रा ग्रामीण के मजरा शिवदयाल सिंह के पुरवा के पास खेतो के पास निकली 11 हजार की बंद लाइन एक माह पहले टूट गई थी। ग्रामीण कई बार विभगीय कर्मचारियों से लाइन हटाने की बात कह चुके, लेकिन किसी से ध्यान नही दिया। रविवार दोपहर जिस खंभे से लाइन टूटी हुई थी, उसी खम्भे से दूसरे केबिल के संपर्क में आने से टूटी लाइन में करेंट आ गया, जिससे किसान कौशल सिंह के छह बीघे खेत मे कटी रखी गेंहू फसल में आग लग गई। आग की लपटों ने पड़ोसी अरुण सिंह के चार बीघा, जयकरण सिंह के चार बीघा व राजा सिंह की चार बीघा गेंहू फसल को चपेट में ले लिया। इतना ही नही राजा सिंह के पांच बीघे फ़सल का भूसा भी जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंच नुकसान का आंकलन किया है। आश्वासन दिया कि किसानों को नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिलाया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages