ब्लाक भवन निर्माण के लिए पैमाइश में डट गई राजस्व टीम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 20, 2025

ब्लाक भवन निर्माण के लिए पैमाइश में डट गई राजस्व टीम

स्थलीय निरीक्षण में पुरानी तहसील में अवैध कब्जाधारी का व्यावसायिक भवनों का निर्माण

बदौसा, के एस दुबे । अतर्रा तहसील के राजस्व विभाग की टीम रेवेन्यू इंस्पेक्टर, हल्का लेखपाल ने मिल्कियत सरकार की ज़मीन की पैमाईश कर के ब्लॉक निर्माण के लिए ज़मीन चिन्हित करने में जुटी हुई है। मौके पर बदौसा ब्लाक बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुशवाहा व शिवप्रसाद अपने संगठन के साथियों के मौजूद रहे इस दौरान राजस्व निरीक्षक मोहनलाल व लेखपाल बदौसा, बरछा ब ने पुरानी तहसील की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने पाया कि वर्तमान समय में तहसील की कई बीघे भूमि में अवैध रूप से कब्जा कर गया है। तथा तहसील भवन को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण किए बगैर ही नेस्तनाबूद कर व्यावसायिक भवनों का

राजस्व अधिकारियों के साथ मौजूद ब्लाक बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक।

संचालन किया जा रहा है। जिसमें विद्यालय, सरकारी बैंक व बारातघर इत्यादि अनिधकृत रुप सरकारी भूमि पर चल रहे हैं। इस दौरान राजस्व टीम ने बदौसा ब्लाक संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुशवाहा सहित अन्य सभी पदाधिकारियों के बयान दर्ज किए। जिसमें संतोष कुशवाहा ने बताया कि मिल्कियत सरकार भूमि पर दीनानाथ पांडेय महाविद्यालय, दीनानाथ पांडेय बालिका इंटर कॉलेज, व कामता प्रसाद शास्त्री इंटर कॉलेज संचालित किया जा रहा है। ग्रामवासियों की मांग है कि उक्त जमीन को खाली करा ब्लाक भवन का निर्माण किया जाए। इस मौके पर शिव प्रसाद शिवा, श्यामाचरण बाजपेयी, दयानन्द, विजय यादव, रामजस निषाद, फिरोज़ खान, हरीओम सोनकर,विक्की गुप्ता, रविशंकर गुप्ता, खुर्शीद अहमद, नीरज गुप्ता, इमरान खान, रज्जू वर्मा इत्यादि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages