पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग
बांदा, के एस दुबे । शहर में लूट, राहजनी और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं होने के बावजूद अभी तक उनका खुलासा नहीं हो सका है। इसको लेकर अखिल भारत वर्षीय अयोध्यावासी वैश्य महासभा व नवयुवक संघ के पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर घटनाओं का खुलासा किए जाने की मांग की है। अखिल भारतीय भारत वर्षीय अयोध्यावासी महासभा नवयुवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कान्हा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि
![]() |
| एसपी को ज्ञापन देते जाते वैश्य महासभा के पदाधिकारी। |
शहर में हुई लूट, राजनी, चेन स्नेचिंग की पांच घटनाओं का शीघ्र खुलासा किया जाए। कहा कि पुलिस ने इन मामलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इससे अपराधियों का दुस्साहस और बढ़ता जा रहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द से जल्द घटनाओं का खुलासा करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए। इस दौरान राकेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, डॉ. रामराज, बिहारी साहू, विवेक गुप्ता, सुशील गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, वृन्दावन आचार्य, राहुल गुप्ता, रामशरण साहू, महेश प्रजापति, हिमांशु गुप्ता के अलावा अन्य साथी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment