जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को प्राथमिकता दी जाए
सर्किट हाउस में आयोजित हुई मार्गों और पुलों के निर्माण संबंधी बैठक
बांदा, के एस दुबे । सर्किट हाउस सभागार में मंगलवार को मार्गों, सेतुओं और निर्माण के लिए आगामी कार्ययोजनाओं के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ। सांसद कृष्णा पटेल ने कहा कि योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन किया जाए, ताकि आमजन को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता दी जाए। बैठक में जिले के प्रमुख अधिकारियों, लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं व संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में क्षेत्र की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सड़कों व पुलों के निर्माण व मरम्मत से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाए व योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी व जनहितैषी हो। उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को प्राथमिकता दी
![]() |
| सर्किट हाउस में बैठक को संबोधित करतीं सांसद कृष्णा पटेल। |
जाए ताकि आमजन को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सके। सभी जनप्रतिनिधियों ने बैठक में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए सड़कों व सेतुओं के निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किए। लघु सेतु निर्माण तथा प्रमुख चौराहा का सुंदरीकरण का कार्य गडरा नाला, पुल, कनवारा पुल बारा गुरोली सहित अन्य पुलों के निर्माण हेतु कार्य योजना प्रस्तावित की गई। लोहरा मार्ग, बारा सिरोही से पैलानी डेरा मार्ग, तिंदवारा रोड, बगला सिंहपुर रोड, देवरा आरा से नथुआ रोड, इकरा बिलौली से इकरा गुरा, सेवाड़ा आदि सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बांदा से चिल्ला मार्ग को 4-लेन में विस्तारित किए जाने का प्रस्ताव भी रखा गया। जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्यों की शीघ्र स्वीकृति एवं क्रियान्वयन पर बल दिया। साथ ही निर्माण की गुणवत्ता, पारदर्शिता तथा जनहित को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। बैठक में लोक निर्माण विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और सभी प्रस्तावों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, राज्यमंत्री रामकेश निषाद, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, सपा से बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव, जिलाधिकारी जे. रीभा समेत अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment