चित्रकूट को पर्यटन के क्षेत्र में एक और सौगात, गुंता बांध बनेगा इको-टूरिज्म हॉटस्पॉट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 22, 2025

चित्रकूट को पर्यटन के क्षेत्र में एक और सौगात, गुंता बांध बनेगा इको-टूरिज्म हॉटस्पॉट

बनेगें पार्क

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में पर्यटन को नया आयाम देते हुए रैपुरा के गुंता बांध को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर इस जलाशय को अब पर्यटन के मानचित्र पर एक नई पहचान मिलने जा रही है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा गठित इको इको टूरिज्म बोर्ड के तहत इसे इको-टूरिज्म स्थल के रूप में शामिल किया गया है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेशभर के चयनित इको टूरिज्म स्थलों पर विकास कार्यों हेतु प्रस्ताव पारित किए गए हैं, जिनमें चित्रकूट का गुंता बांध भी शामिल है। प्रस्तावित योजनाओं में यहां सुनियोजित पार्क, सोलर लाइट्स, और पर्यटकों के लिए आकर्षक अवस्थापनाएं बनाई

गुंटा बांध चित्रकूट

जाएंगी, जिससे यह स्थान न केवल स्थानीय नागरिकों के लिए विश्राम स्थल बनेगा, बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षक डेस्टिनेशन बन सकेगा। गुंता बांध का कायाकल्प न केवल जिले के पर्यावरणीय पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि इससे स्थानीय रोजगार को भी नई दिशा मिलेगी। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और युवाओं को स्थानीय स्तर पर अवसर मिल सकेंगे। यह पहल न केवल पर्यावरण-संरक्षण का उदाहरण बनेगी, बल्कि चित्रकूट को उत्तर प्रदेश के इको-टूरिज्म मानचित्र पर एक नई पहचान भी दिलाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages