अध्यापकों के स्वागत का अंदाज बच्चों को भाया
अमौली, फतेहपुर, मो. शमशाद । शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में सत्र समाप्त होने के पश्चात नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत के प्रथम दिवस में खंड शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार पाल के निर्देशन में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पढ़ाई के प्रथम दिन विद्यालयों में बच्चों का रोली अक्षत से टीका कर विद्यालय आगमन पर स्वागत किया गया। बच्चों को विद्यालय में अध्यापकों द्वारा अपने स्वागत का यह अंदाज खूब पसंद आया। बीआरसी परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार शिवहरे, खंड शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार पाल ने संयुक्त रूप से कई विद्यालयों के बच्चों पुस्तक वितरण कर प्रवेशोत्सव की शुरुआत की। अधिकारियों के साथ उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों ने वही बरेली से प्रसारित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के संबोधन को लाइव सुना। खंड शिक्षा अधिकारी ने सरकार द्वारा निर्धारित निपुण लक्ष्य की संप्राप्ति तक मेहनत करने का मूल मंत्र शिक्षकों को प्रदान किया। उन्होंने विकास खंड में नवोदय, आय आधारित एवं आश्रम
![]() |
नव प्रवेशी बच्चों को पुस्तकें वितरित करते बीईओ। |
पद्धति परीक्षाओं में चयनित बच्चों को बधाई दी। स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शुभा देवी ने किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शिव कुमारी सोनकर, शैलेंद्र सचान सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय पूर्वमाध्यमिक विद्यालय कुलखेड़ा में प्रथम दिवस के इस उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह को धूमधाम से मनाया गया। बच्चों को रोली अक्षत से टीका कर माल्यार्पण कर टिफिन, फल, मिष्ठान्न, बिस्कुट एवं पुष्पगुच्छ प्रदान किए। आयोजक शिक्षक उमेश कुमार द्वारा विभाग से प्रदत्त सभी पाठ्य पुस्तकें व नवप्रवेशी आधा दर्जन बच्चों को नवीन सत्र हेतु स्टेशनरी भी वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरोज सोनकर, राजेश कुमार, दीपा वर्मा सहित समस्त अभिभावक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment