पराधिक स्वयंसेवकों व अधिकार मित्रों का हुआ अभिमुखीकरण प्रशिक्षण
फतेहपुर, मो. शमशाद । अपर जिला जज/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की स्कीम के अंतर्गत चयनित पराविधिक स्वयं सेवकों/अधिकार मित्र का एक दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण एंव दो दिवसीय मूलभूत प्रशिक्षण बुधवार को जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनमोल पाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विटनेस हाल में दीप प्रज्जवलित करके किया। जनपद न्यायाधीश ने पैरालीगल वालिंटयर्स व अधिकार मित्र को बताया कि यह एक सामाजिक कार्य है जो गरीबों की मदद करने का दायित्व आपको सौंपा गया है। अपना कार्य ईमानदारी व निष्ठा से करें। कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश डा० मो० इलियास, अपर जनपद न्यायाधीश/एससी एसटी अनिल कुमार-चतुर्थ, अपर जनपद न्यायाधीश पाक्सो एक्ट महेन्द्र कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमार व सिविल जज सीडि अनुराधा
![]() |
प्रशिक्षण में भाग लेते जिला जज व अन्य। |
शुक्ला शामिल रहे। इस अवसर पर समस्त लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अमित कुमार तिवारी, शिव सौरभ मिश्र, अशोक कुमार व रोशनी उपस्थित रहे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के स्वतः संचालन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय सिंह 1 के निर्देशन में सम्पन्न होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राजीव नयन गिरि के प्रतिनिधि के रुप में डा० कृष्णकान्त सिंह व डा० अब्बदुल्ला उपस्थित रहे। इसी कम में तहसीलदार सदर विजय प्रताप सिंह के प्रतिनिधि के रुप में नायाब तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा व लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल/न्याय रक्षक अमित कुमार तिवारी ने उपस्थित होकर पराविधिक स्वयं सेवकों/अधिकार मित्र को जानकारी उपलब्ध करायी।
No comments:
Post a Comment