श्रीराम लीला मंचन देख दर्शक भावविभोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 28, 2025

श्रीराम लीला मंचन देख दर्शक भावविभोर

तिंदवारी, के एस दुबे । जौहरपुर के हुकुम डेरा हनुमान मंदिर शांतिकुटी में रविवार सोमवार को की रात लक्ष्मण शक्ति लीला का मंचन किया गया। लीला में भगवान राम, सुग्रीव, जामवंत के साथ बैठकर मंत्रणा करते हैं। इसके बाद वानर सेना को लंका पर चढ़ाई करने का आदेश देते हैं।रावण के दूतों ने जानकारी दी कि वानर सेना लंका के द्वार पर आ गई है। तब रावण ने अपने पुत्र मेघनाद से अपनी सेना के साथ वानर सेना पर आक्रमण करने का आदेश दिया।राक्षस सेना को आया दे देख रामादल में हलचल मच गई। मेघनाद वानरों को मारते हुए आगे बढ़ रहा था। यह देख राम का

रामलीला का मंचन करते हुए कलाकार।

आदेश पाकर लक्ष्मण युद्ध करने पहुंचे। मेघनाद और लक्ष्मण में भीषण युद्ध हुआ। जब मेघनाद के सारे अस्त्र असफल हो गए तो उसने अमोघ शक्ति लक्ष्मण के ऊपर छोड़ दी। शक्ति के लगते ही लक्ष्मण मूर्छित होकर गिर पड़े। यह देख हनुमान जी लक्ष्मण को लेकर रामादल में पहुंचे। लक्ष्मण को मूर्छित देख भगवान राम विलाप करने लगे। श्रीराम लीला का मंचन देखकर दर्शक भावविभोर हो गए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages