खाद्य विभाग ने बनाए व्यापारियों के लाइसेंस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 26, 2025

खाद्य विभाग ने बनाए व्यापारियों के लाइसेंस

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । तहसील परिसर में शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा व्यापारियों को लाइसेंस जारी किए गए। शिविर में कुल आधा सैकड़ा व्यापारियों के खाद्य लाइसेंस बनाए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर छोटे व्यापारियों, होटल संचालकों, मिठाई दुकानदारों, किराना व्यापारियों तथा अन्य खाद्य कारोबार से जुड़े व्यवसायियों के लिए लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य किया गया है। इसी क्रम में तहसील परिसर में शिविर लगाकर ऑन-द-स्पॉट आवेदन लेकर लाइसेंस जारी किए गए। शिविर में भारी संख्या में व्यापारी पहुंचे और अपने दस्तावेज जमा कर ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत लाइसेंस प्राप्त किए। अधिकारियों ने व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के नियमों और उसके

तहसील परिसर में लगे विशेष शिविर का लाभ उठाते व्यापारी।

अनुपालन के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने यह भी बताया कि बिना लाइसेंस खाद्य कारोबार करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें आर्थिक जुर्माना और व्यवसाय बंद कराए जाने की भी संभावना रहती है। व्यापारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि तहसील परिसर में ही सुविधा मिलने से उन्हें काफी राहत मिली है। आमतौर पर लाइसेंस बनवाने के लिए लंबी प्रक्रिया और समय लगता था, परंतु शिविर के माध्यम से सरल और त्वरित तरीके से कार्य संपन्न हुआ। शिविर के अंत में अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि शेष व्यापारी भी समय रहते लाइसेंस प्राप्त कर सकें। इस मौके पर अधिवक्ता अनिल गुप्ता, राजेश कुमार, नीतू, हरीश साहनी सहित मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages