ब्लाक मुख्यालय बदौसा में बनाए जाने को लेकर बंद रहा कस्बा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 26, 2025

ब्लाक मुख्यालय बदौसा में बनाए जाने को लेकर बंद रहा कस्बा

चाय-पान की दुकानों के साथ ही दवा की दुकानें भी बंद रहीं

बस स्टैंड पर दिया धरना, मौके पर पहुंचे एसडीएम, दिया आश्वासन

बदौसा, के एस दुबे । विगत कई महीनों से शासन द्वारा जिले के नौवें ब्लाक के रूप में घोषित बदौसा में अभी तक जिला प्रशासन द्वारा ब्लाक मुख्यालय बनाए जाने के लिए भूमि चयन व पूजन न किए जाने के विरोध में बदौसा ब्लॉक बनाओं संघर्ष समिति व व्यापारिक संगठन उद्योग व्यापार मंडल तथा भारतीय उद्योग व्यापार संगठन के आह्वान पर पूर्व घोषित एक दिवसीय बदौसा बंद शनिवार को पूर्णतया सफल रहा। उपजिलाधिकारी अतर्रा राहुल द्विवेदी आंदोलनकारियों के बीच बैठ कर आश्वासन दिया कि बदौसा में ब्लॉक बनाए जाने के लिए तहसील की भूमि का सीमांकन किया जा रहा है। एक सप्ताह में निर्णय हो जाएगा। एसडीएम के आश्वासन पर बदौसा बंदी। दो बजकर 30 मिनट पर दिन में समाप्त हो गई।

धरने को संबोधित करते समिति के पदाधिकारी।

विदित हो कि पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार ने बदौसा कस्बे को जिले के नौवें ब्लाक के रूप मान्यता प्रदान की जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ब्लाक मुख्यालय व भवन निर्माण के लिए भूमि चयन के प्रयास में लग गया, लेकिन किन्हीं कारणों से ब्लाक मुख्यालय कस्बे से 5 किलोमीटर दूर तुर्रा गांव में बनने की सुगबुगाहट होने पर स्थानीय व्यापारी व आम जनमानस इसके विरोध में उतर आया, जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक ने स्थानीय व्यापारियों से मिलकर बदौसा में ही ब्लाक मुख्यालय बनाए जाने की बात कही थी। परंतु लगभग चार माह बीत जाने के बाद अभी तक भूमि चयन व पूजन न होने के चलते पिछले कई दिनों से बदौसा ब्लाक बनाओ संघर्ष समिति व व्यापार मंडल के पदाधिकारी शासन प्रशासन से बदौसा स्थित पुरानी तहसील की भूमि पर ब्लाक मुख्यालय बनाए जाने की लगातार मांग कर रहे थे, जिसके बाद ब्लाक बनाओ संघर्ष समिति ने उपजिलाधिकारी अतर्रा को ज्ञापन सौंप पूर्व निर्धारित समय 13 अप्रैल तक भूमि चयन न होने के विरोध में 26 अप्रैल को बदौसा बंद का ऐलान किया था। जिसके बाद शनिवार को पूर्व घोषित बाजार बंद का आगाज किया गया। शनिवार को सुबह से ही व्यापारियों ने अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए बदौसा कस्बे के अंदर बाजार को पूरी तरह बंद रखा जिससे स्टेशन रोड, पौहार रोड़, नई बाजार, सब्जी मंडी, जिला परिषद कालोनी, पुरानी बाजार, थाने के सामने व फतेहगंज तिराहा निजामी नगर , गड़रियन पुरवा, बंगाली पुरवा तथा बगीचा पुरवा तक पूर्णतया बंदी रही। बंदी के चलते चाय पान नाश्ता से लेकर जूता चप्पल, कपड़ा, किराना, दवा की दुकान इत्यादि भी पूरी तरह बंद रही। इस दौरान बदौसा ब्लाक बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष कुशवाहा व शिवप्रसाद उर्फ शिवा, आनंद स्वरूप गौतम, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विजय यादव, धर्मेंद्र सिंह खटीक, शिवा शिवहरे, रामजस निषाद, विनीत रावत, रवि शंकर गुप्ता, अजय जैन, सचिन जैन, दयानंद गुप्ता, उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष नवीन जैन, महामंत्री हरीओम बाजपेयी, अभिषेक सोनी, हरिओम सोनकर, उपाध्यक्ष शाहनवाज़ खान शानू, रज्जू वर्मा, खुर्शीद अहमद सैकड़ों की संख्या में व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करके सड़कों में उतर कर बदौसा की आनबान शान को कायम रखा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages